Dhvani Bhanushali life story – वर्तमान की सबसे की फेमस सिंगर ध्वनि भानुशाली आज के दिन यानि सोमवार को अपना 23 वां बर्थडे मना रही हैं. शायद आपको पता होगा की धवनि ने अपने बोहोत ही कम समय में म्यूजिक इंडस्ट्री में बोहोत बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है जो हर किसी सिंगर के लिए उसके जीवन में एक बड़ी बात होती है. . (Dhvani Bhanushali ने अब तक के अपने इस छोटे से करियर में बॉलीवुड की बोहोत सी मूवीज के लिए हिट व् शानदार गाने गा चुकी हैं.
Dhvani Bhanushali life story on her 23 birthday | Dhvani Bhanushali Birthday: केवल 21 वर्ष की उम्र में बनाया उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे तोड़ना हर किसी के बस की बात ही नहीं
ध्वनि भानुशाली का बचपन
करियर में दिए कई सारे हिट गाने
Dhvani Bhanushali ने अपने गायिका करियर वर्ष 2017 में शुरू किया था. उन्होंने T – सीरीज कंपनी के लिए बॉलीवुड मूवी ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के सांग ‘हमसफर’ का फी- मेल वर्जन गाया था. इस सांग को काफी लोगों ने लाइक किया था. इस सांग के हिट होते ही ध्वनि के पास कई ऑफर्स मिलने लग गए. ध्वनि भानुशाली ने मूवी ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘वेलकम टू न्यूयार्क’, ‘मरजावां’ ‘सत्यमेव जयते’ और ‘लुका छुपी’ के लिए सांग्स गाए.
Dhvani Bhanushali Records (ध्वनि के नाम रिकॉर्ड)
आपको जानकर हैरानी होगी कि Dhvani Bhanushali Records के नाम एक खास रिकॉर्ड है. वर्ष 2019 में T – सीरीज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में एक पोस्टर भी शामिल था. जिसमें ध्वनि भानुशाली की एक फोटो के साथ – साथ उनके दो सुपरहिट सांग ‘ले जा रे’ और ‘वास्ते’ के YouTube व्यूज एक बिलियन यानि एक अरब से क्रॉस करने की इनफार्मेशन दी गई थी. इस पोस्ट के जरिए ये बताया गया कि ध्वनि भानुशाली ने महज 21 साल की उम्र में इतिहास रचने वाली पहली भारतीय युवा फीमेल गायिका हैं.