साउथ इंडिया के सुपर स्टार यश की आने वाली मूवी KGF Chapter 2 का वेट इंडियन दर्शक बड़ी ही उत्सुकता से कर रहे हैं. KGF Chapter 1 मूवी की शानदार व् धमाकेदार पर फॉर्मेंस के बाद से दर्शक थियेटरों में इसके नेक्स्ट भाग के आने का वेट कर रहे हैं. हमारे भारत देश में इस मूवी ने तहलका मचाने के बाद अब इस मूवी का दूसरा भाग जल्द ही रिलीज होने वाला है. हम आपको बता दे की इस मूवी की डबिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब ज्यो ही फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम खत्म होगा, वैसे ही ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए रेडी हो जाएगी.
KGF Chapter 2, Yash Started KGF dubbing | KGF Chapter 2: अब बस खत्म होने वाला है इंतजार, तहलका मचाने आ रहे यश
शुरू हो गई है KGF की डबिंग
KGF मूवी के निर्देशक प्रशांत नील ने अपने Instagram पर इस फिल्म की तस्वीरें साँझा की हैं. इस इंस्टाग्राम जरिये डायरेकटर ने KGF Chapter 2 की डबिंग शुरू होने की बात कही है. प्रशांत ने फिल्म के डबिंग स्टूडियो से एक्टर यश के साथ एक फोटो ट्विटर हेंडल पर भी साँझा की है. पोस्ट को साँझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘टॉलीवूड एक्टर यश के साथ किसी भी मूवी की डबिंग करना हमेशा रॉकिंग एक्सपीरियंस रहता है.’
Movie dubbing with Super Star Rocky is always Rocking @TheNameIsYash #KGFChapter2 pic.twitter.com/LYsCgjUMEP
— Prashanth Neel (@prashanth_neel) March 23, 2021
कुछ दिनों पहले भी साँझा की थीं तस्वीरें
थोड़े दिनों पहले भी KGF Chapter 2 के निर्देशक प्रशांत नील ने सोशल मीडिया पर एक पिक्चर शेयर की था. इस पोस्ट में डायरेक्टर साब ने इस मूवी की पूरी टीम के साथ पिक्चर पोस्ट की थी. जिसमें KGF का रॉकी यानी सुपर स्टार यश भी नजर आ रहे थे. इन फोटोज को साँझा करते हुए डायरेक्टर प्रशांत नील ने लिखा,’एक यात्रा बढ़िया शुरुआत के साथ, जिसका कोई भी एन्ड नहीं है.’
कौन – कौन से कलाकार नजर आएंगे इस मूवी में
KGF मूवी के इस पार्ट में बॉलीवुड सुपर स्टार संजय दत्त , साउथ सुपर स्टार Yash, मिर्ची गर्ल रवीना टंडन , श्री निधि शेट्टी, किंग प्रकाश राज के साथ कई अन्य और एक्टर्स नजर आने वाले हैं. कन्नड़ सुपरस्टार यश की बात करें तो वह स्टाइल में खड़े होकर गाड़ियां उड़ाते नजर आने वाले हैं. कई महीनों पहले सामने आए KGF Chapter 2 Teaser में स्टार रॉकी की उनकी माता और उसका बचपन दिखाया गया है. कैसे उनकी माँ ने रोकी को पाला। फिर जब वह बड़ा हुवा बड़े होने का दौर एवं फिर उनकी माता से जो प्रॉमिस किया वो दिखाया गया है. इसी प्रॉमिस को रॉकी इस मूवी में कम्पलीट करेगा. फिल्म के टीजर में रवीना टंडन को एक नेता के रूप में दिखाया जा रहा है. वहीं सुपर स्टार संजय दत्त अधीरा के रूप में नजर आएंगे।