सभी दर्शको की ऑल टाइम फेवरेट मूवी बाहुबली 2 यानि Baahubali: The Conclusion को भारत के साथ साथ वर्ल्ड वाइड रिलीज हुए 5 वर्ष पूरे कम्पलीट चुके हैं. जैसे की आप सभी को पता है ये मूवी आज भी लोगों में बोहोत फेवरेट मानी जाती है. इस मूवी के सुपर हिट होने के बाद दर्शको की मांग थी कि इसकी अगली कड़ी भी बनायीं जाए. दर्शको के इसी उत्साह को देखते हुए फिल्म बनाने वालो ने एक और न्यू प्रोजेक्ट Bahubali: Before The Beginning की प्लानिंग की थी.
Netflix rejected Bahubali Before The Beginning Part – 3 of Bahubali, film will be converted into series | Bahubali: Before The Beginning’ को रिलीज करने से Netflix ने किया मना, बताई ये बड़ी वजह
इस न्यू पार्ट में बाहुबली: द बिगनिंग यानि बाहुबली पार्ट 1 से भी पहले की कहानी दिखाई जाएगी. आपको हम बता दे की बॉलीवुड लाइफ एक रिपोर्ट के अनुसार Netflix ने 100 करोड़ की कीमत से बनी फिल्म बाहुबली के दोनों भाग के तीसरे भाग Bahubali: Before The Beginning को अपने Netflix प्लेट फॉर्म पर प्रसारण करने से ही मना कर दिया है. इसी के साथ हम आपको बता दे की इस मूवी को अब 200 करोड़ के बजट में नए सिरे से लाने की प्लानिंग की गई है.
फिर से कास्ट किए जाएंगे स्टार्स
Netflix ने कुल 100 करोड़ की लागत से बनी फिल्म बाहुबली के नेक्स्ट पार्ट Bahubali: Before The Beginning से वो खुश नहीं हुवा. इसलिए उसने इस मूवी कंटेट को अपने प्लेट फॉर्म पर जगह देने से बिलकुल ही मना कर दिया. अब इस बाहुबली फिल्म के बनाने वालो, बाहुबली फिल्म की स्क्रिप्ट, उसके स्टार कास्ट व् पूरी तकनीकी टीम पर उनको दोबारा काम करना पड़ रहा है. अब हम आपको साथ ही बता दे की वह इस मूवी दोबारा से री – शूट करने की तैयारी लग गयी है . बाहुबली के दोनों भागो का असर दर्शको पर पर देखा गया है. उसे ध्यान में रखते हुए Netflix ने ये फैसला किया है कि इसका तीसरा भाग और भी ज्यादा शानदार हो. इससे फायदा यह की इससे लोगो में उत्साह बना रहेगा. इस नए व् तीसरे भाग का बजट कुल 200 करोड़ का है. और यदि हम इसी तीसरे पार्ट पहले के रिजेक्टेड कंटेट की लागत को भी इसी में मिला दे तो पूरा खर्चा कुल 300 करोड़ का हो जाएगा. यह बात ट्रेड सोर्स ने बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार यह सुनने में आयी है.
Mrunal Thakur बनेंगी शिवगामी?
वैसे हम आपको ये बता दें की S. S. Rajamouli व् Netflix ने इस बाहुबली के इस पार्ट को प्रोड्युस किया है. इस मूवी को 9 एपिसोड व् 2 सीरीज में दिखाया जाना तय किया गया है. इस मूवी में माहिष्मती में शिवगामी देवी का उदय कैसे होता है ये बताया जाएगा. बाहुबली के इस तीसरे पार्ट में शिवगामी देवी के रानी बनने तक के सफर की पूरी स्टोरी दिखाई जाएगी. मूवी की इस सीरीज में ओरिजनल कास्ट ने पहले म्रुनल ठाकुर को शिवगामी देवी के अभिनय के लिए चुना था. बस हमे बाहुबली के नए अपडेट का वेट है. जिससे हमे ये पता चलेगा कि म्रुनल ठाकुर इस रोल को आगे जारी रखेगी या नहीं।
1 thought on “Netflix rejected Bahubali , बताई ये बड़ी वजह”