Amazing benefits eating sapota chiku in summer for human body | गर्मियों में शरीर को बनाना है ताकतवर, चीकू का जरूर करें सेवन
इस छोटे से फ्रूट चीकू में फासफोरस , कैल्शियम और पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसके अलावा इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण भी विध्यमान होते हैं जो ह्यूमन बॉडी के लिए बहुत ही लाभप्रद माने जाते हैं. इसलिए अक्सर गर्मियों में चीकू खाने की राय दी जाती है.
चीकू के सेवन से शरीर में नहीं होती पानी की कमी
चीकू फल के उपयोग से बॉडी में पानी की कमी होने से बचा जा सकता है, क्योंकि चीकू में मानव शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए इम्पोर्टेट तत्व पाए जाते हैं. चीकू में फाइबर नामक तत्व भी भरपूर मात्रा में रहता है, इससे हमारे शरीर में पानी की कमी होने से बचा जा सकता है. इसलिए यदि आप गर्मियों में चीकू यूज करते हैं तो यह आपके शरीर के लिए बेहद ही लाभप्रद रहता है.
गैस व् कब्ज की समस्या से निजात
लोगो को अक्सर गर्मियों के टाइम में गैस एवं कब्ज की दुविधाएं अक्सर बन जाती है. ऐसे में यदि आप गैस और कब्ज से बचना चाहते है तो चीकू एक बेहतर उपाए हैं. चीकू में एंटी – बैक्टीरियल नामक गुण पाए जाते हैं ये एंटी – बैक्टीरियल मानव की बॉडी की पाचन क्रिया के लिए बहुत लाभदायक माने जाते हैं. इसलिए यदि आप पाने पेट को दुरुस्त रखना चाहते है तो इन गर्मियों में चीकू का सेवन कीजिये.
यह भी जाने – कमर और पेट की चर्बी कम होगी , तेजी से घटेगा आपका वजन, बस इस चीज सेवन करें
शरीर को बनाये रखता है एनर्जेटिक
एक छोटा फल चीकू जिसमे हमारे शरीर को एनर्जेटिक बनाए रखने की क्षमता होती है. चीकू में ग्लूकोज भरपूर मात्रा में पाया जाता है जिससे हमारे शरीर को उर्जा मिलती रहती है. खास बात तो यह है कि आप चीकू का ज्यूस यनि शेक बनाकर भी पी सकते हैं. ऐसे में इन गरमियों में यदि आप भी अपने शरीर को एनर्जेटिक बनाए रखना चाहते हैं तो आपको खाने में चीकू का उपयोग जरूर करना चाहिए.
चीकू से बढ़ती है हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता
चीकू में मिनरल के साथ – साथ विटामिन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. खास बात तोह यह है कि गर्मियों में हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता अन्य मौसमों (बारिश , सर्दी ) की अपेक्षा थोड़ी कम रहती है. ऐसे में यदि आप चीकू का सेवन करे तो आपके शरीर में एनर्जी बनी रहती है. चीकू में एंटी-ऑक्सीडेंट पाया भी जाता है जो ह्यूमन बॉडी से खराब पदार्थों को बाहर निकालने में हेल्प करता है. चीकू खाने से कई बीमारियों से भी सुरक्षा मिलती है. इसलिए ही तोह गर्मियों के मौसम में चीकू खाने की राय दी जाती है.
शरीर का ब्लड प्रेशर रहता है कंट्रोल
ब्लड प्रेशर आजकल की सबसे बड़ी बीमारी बनती जा रही है. लेकिन हम आपको बता दें कि चीकू ब्लड प्रेशर को कण्ट्रोल करने में लाभप्रद होता है. चीकू का उपयो करने से हमारे शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बेस्ट रहता है. इसके साथ – साथ शरीर में उच्च रक्तचाप भी कण्ट्रोल रहता है. यही वजह है की ब्लड प्रेशर के मरीजों को चीकू खाने की राय दी जाती है.
नोटः इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. हमारा ब्लॉग इसकी पुष्टि नहीं करता है. आपसे निवेदन है की इन पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय जरूर लें.
1 thought on “amazing benefits eating sapota chiku in summer makes the body strong | गर्मियों के मौसम में शरीर को बनाना है ताकतवर, चीकू का सेवन जरूर करें”